Menu
blogid : 11887 postid : 184

मंडावली में जल भराव से बिमारियों का संकट

दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
  • 163 Posts
  • 96 Comments
मंडावली में जल भराव से बिमारियों का संकट
दिल्ली नीरज पाण्डेय 03.10.2012 दिल्ली में डेंगू , मलेरिया और हैजा जैसी भयंकर बीमारियाँ जोरों से अपना पैर पसार  रही है वहीँ मंडावली फाज़लपुर बुद्धा मार्ग स्थित नालियों का गन्दा पानी मुख्य मार्ग तथा गलियों में लबा – लब भरा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों कि जिन्दगी नरक बनी हुई है
जबकि दिल्ली सरकार तथा नगर निगम का हमेशा से ही यह दावा रहा है कि दिल्ली में सफाई का कार्य जोरों पर है/
घरों में कूलर के तथा गमले में पानी का नमूना लेना आदि इन छोटी – छोटी बातों के अलावा जंहा अत्यधिक गंदगी में भयंकर मछर इत्यादि पनपते है किसी का ध्यान नहीं है /
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गलियों में जल भराव कि स्थिति बनी हुई है जिसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से, निगम  पार्षद तथा बिधायक जी डा ०  ऐ ० के ० वालिया जी ( स्वस्थ मंत्री ) से भी  कि गई है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया लोग इसी गंदगी में जीने को मजबूर है /
P02_10_12-13.14(2).jpg
P02_10_12-13.14.jpg
P02_10_12-13.15.jpg
P02_10_12-13.16(1).jpg
P02_10_12-13.16.jpg
P02_10_12-13.17.jpg

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply