Menu
blogid : 11887 postid : 202

दिल्ली में गूँजी हिमस्वर लहरी*** रिपोर्ट: दीपक शर्मा कुल्लुवी***

दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
  • 163 Posts
  • 96 Comments

दिल्ली में गूँजी हिमस्वर लहरी…………..

रिपोर्ट: दीपक शर्मा कुल्लुवी (सिटिज़न जर्नलिस्ट) जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क Photo:(LtoR) Kumud Sharma,Deepak Kulluvi, Baldev Sankhyan, K.R.Verma,Singer Ayyub Khan,Tony Lal Ji

14-10-2012,सुबह से शाम चार बजे तक  शाह आडोटोरियम देहली में ]जिला मंडी जनकल्याण सभा (रजि०) देहली’ का 51वां वार्षिक समारोह एवं मिलन समारोह बेहद निराले मनमोहक  अंदाज़ में मनाया गया जो आए हुए तमाम मेहमानों पर एक अमित छाप छोड़ गया I सारा आडोटोरियम खचाखच भरा हुआ था यहाँ तक की फर्श भी भर गया था कहीं तिल रखने की जगह नहीं रही थी लेकिन पहली बार अपने लोगों के बीच नीचे बैठकर पत्रकारिता करने का जो आलौकिक आनंद आया वो लजवाव था बिलकुल पहाड़ी धाम का मज़ा दे रहा था I इतना रश इस बात को दर्शाता है की हिमाचली लोगों में अपनी कला संस्कृति से कितना प्रेम है जो इतनी भारी तादात में आए I हिमाचल के सलमान खान अयूव खान,लोक कलाकार  घनश्याम पहाड़िया,सुरेखा गौतम , बलदेव साँख्यायन शिमला से आई अभिलाषा,दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कमला कौशिक,हिंदी अकादमी दिल्ली के कलाकारों ने  अपने अपने गीतों,नृत्यों से ने श्रोताओं को नाचने गाने और  झूमने पर विवश कर दिया | इसमें नये-पुराने पहाड़ी गीत,नाटी ,सूफियाना कलाम,गढ़वाली , राजस्थानी गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया गया | दिल्ली और हिमाचल से आए कलाकारों नें दिल्ली बैठे ही पहाड़ों की याद ताज़ा करवा दी I मण्डी से आए बोटियों द्वारा तेय़ार स्वादिष्ट  शानदार “मंडयाली” धाम का आयोजन किया  गया जिसका पूरा खर्चा विशाल मनकोटिया और मनोहर ठाकुर जी द्वारा किया गया I प्रधान श्री के० आर० वर्मा, महासचिव श्री ऐस०आर वर्मा, वरिष्ट उपप्रधान एस०के० भंडारी जी ने सभीका स्वागत किया और बिशेष आतिथियों को समृति चिन्ह कुल्लू टोपियाँ,शालें भेंट की  पदमश्री डी०एस०राणा जी मुख्यातिथि थे I इस अवसर पर स्म्मारिका का भी बिमोचन किया गया I

Photo :Sufiyana Kalam: Aaja more angana Darsh dikha ja…..

अयूब खान जी और अन्य कलाकार सहयोगियों ने गीत, संगीत, नृत्य, जागरण की  “रौणकाँ” नामक सांस्कृतिक संस्था बनाई है जो अपने नाम के अनुरूप न केवल देहली बल्कि बाहर भी खूब धूम मचा रही है और यहाँ भी मचाई I

शिमला से पधारे कुलदीप सिंह जी की एंकरिंग लजवाव थी I

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply