Menu
blogid : 11887 postid : 213

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का धमाल

दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
  • 163 Posts
  • 96 Comments

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का धमाल



दीपक शर्मा कुल्लुवी (ब्यूरो चीफ दिल्ली ) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल


DSCN0729[1].JPG


दिनांक 28 अक्टूबर रविबार  रात आठ बजे से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय श्री श्याम बंदना महोत्सव का धमाल श्री श्याम  परिवार संस्था (गुडगाँव) हरियाणा में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया  I एस०  डी०हाई स्कूल खांडसा रोड (गुडगाँव) हरियाणा  के बिशाल ग्राउंड में भव्य पंडाल में यह भजनों से सुसज्जित कार्यक्रम आयोजित किया गया I बाबा रविपुरी जी महाराज  जी  ने ज्योति प्रचंड की   जिसमें हिन्दोस्तान के अलग अलग प्रान्तों से लोकप्रिय  भजन गायक कलाकार आए थे I राजू खंडेलवाल (मुंबई),दीदी अर्चना बाबरी(पंजाब) सरदार हर्मेंद्र सिंह रोमी(खलीलाबाद) , बलराम बशिष्ट (बादशाहपुर) ललित भरद्वाज (गुडगाँव) I  मंच संचालक थे बी०  डी० सिन्धी I कार्यक्रम दुपहर से लेकर लेकर देर रात तक़ चला I  बहुत बिशाल बहुत ही सुन्दर पंडाल लगाया गया था I जिसमें खाटू श्याम जी की रंग बिरंगे फूलों से सुस्सजित भव्य मूर्ति बनाई गयी थी I साउंड काबिले तारीफ था और ऑर्केस्ट्रा लाजबाव सभी इतनें सुरीले कलाकार थे की हजारों की संख्या में श्रोता पंडाल में तो उपस्थित रहे ही बाहर भी खड़े रहे I अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे I रात तक पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा I


मुख्याथिति  थे श्री मुकेश शर्मा जी (अध्यक्ष श्री श्याम परिवार महासंघ (हरियाणा),श्री उमेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष व्यापर प्रकोष्ठ भा ज पा   हरियाणा),राव भोपाल सिंह जी(XEN नगर निगम गुडगाँव ),श्री मुकेश तंवर जी (समाजसेवी गुडगाँव ) स्वादिष्ट भंडारे की व्यवस्था बहुत ही बढ़िया थी I प्रशाद वितरण भी किया गया  I आमंत्रित गायक कलाकारों का आए हुए सभी मेहमानों का सम्मान श्री श्याम  परिवार संस्था के , मनीष वर्मा (सचिव),गोकुल शर्मा,प्रवीण जांगिड,अशोक शर्मा,राकेश शर्मा,विक्रम जांगिड,रविन्द्र कटारिया ,सुरेन्द्र शर्मा

श्री श्याम  परिवार संस्था के पदाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी के बिशेष निमंत्रण पर हम दिल्ली से  वहां गए थे  जिसमें  मेरे मित्र स्वर्ण सिंह (भजन गायक) उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सरोज सिंह मेरी धर्मपत्नी श्रीमति कुमुद शर्मा (भजन गायिका) शामिल थे I  वर्मा जी  व सेवादारों ने हम सबका दिल से स्वागत किया ,इतने  कामों के बाबजूद हमारा पूरा ख्याल रखा , उचित स्थान  पर बिठाया ,पूजा में आमंत्रित किया व प्रशाद दिया I इसके लिए हम श्री श्याम  परिवार संस्था और वर्मा जी  के बेहद  शुक्रगुज़ार  है आभारी हैं I

निरंतर कलाकारों और श्रोताओं पर इत्र और  फूलों की वर्षा होती रही I श्याम बाबा की अखंड ज्योति जलती रही I भव्य दरवार था और श्याम बाबा का आलोकिक श्रृंगार इतनें बड़े पैमाने पर इतना सफल आयोजन कोई आसान बात नहीं I

श्रृंगार सामान,भजनों की सी.डी. कैसेट, धूप, माला,इत्यादि के स्टाल भी लगे हुए थे I सबनें इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की I




















Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply